Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोदी जी का अंदाज निराला, देखा आपने, कैसे इस महिला के आगे हो गए नतमस्तक

मोदी जी का अंदाज निराला, देखा आपने, कैसे इस महिला के आगे हो गए नतमस्तक

Share this:

Odisha news, Modi ji’s style is unique, did you see how he bowed before this woman?, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अंदाज हर मायने में निराला हुआ करता है। उनकी धड़कनों और सांसों को ताड़ पाना अच्छे-अच्छों के लिए बड़ा कठिन है। जरा सोचिए, लोकसभा चुनाव 2024आखिरी दौर में है। 1 जून आखिरी फेज की वोटिंग होनी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले ओडिशा के केंद्रपारा में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब पीएम मोदी केंद्रपारा की एक महिला के आगे नतमस्तक हो गए थे। इस घटना के बाद से ही चर्चा है कि ये महिला कौन हैं? आपको बता दें कि ये महिला केंद्रपारा के कमला मोहराना हैं। वेस्ट से तरह-तरह के अनोखे सामान बनाने के लिए कमला बेहद चर्चित हैं।

सेल्फ हेल्प ग्रुप का हिस्सा हैं कमल

कमला एक स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी काम करती हैं। बीते साल पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी उनका जिक्र हुआ थी। कल्पना ने हाल ही में पीएम मोदी को वेस्ट से बनी हुई राखी भी भेजी थी। कमला महराना ओडिशा के केंद्रपाड़ा की 63 वर्षीय महिला हैं। वह क्षेत्र के गुलनगर इलाके में कमला मौसी के नाम से प्रसिद्ध हैं। कमला एक महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) चलाती हैं। ये समूह बेकार पड़े दूध के पाउच और अन्य प्लास्टिक सामग्री को रिसाईकल कर के से घरेलू सामान बनाता है।

मोदी ने कहा था बहन

बीते साल 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 98वें संस्करण में कमला द्वारा कचरे से धन बनाने की पहल का उल्लेख किया था। कमला मौसी के काम पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को एक नया आयाम दिया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कमला को अपनी बहन भी कहा था।

Share this: