Modi wrote a letter to the party candidates of the third phase, said – make people aware against the thinking of Congress, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे चरण के पार्टी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है। पत्र में उम्मीदवार पर अपनी राय के साथ प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से उन्हें वोट करने की अपील की है। पत्र में उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को कांग्रेस की सोच के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री एवं भाजपा नेता ने कहा है कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीन कर उसे अपने वोटबैंक को देना चाहती है। पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। इस तरह का आरक्षण असंवैधानिक है। कांग्रेस लोगों की मेहनत को वोटबैंक को बांटना चाहती है। इस संदर्भ में उन्होंने विरासत कर का भी जिक्र किया।
नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से एकजुट होकर वोट करने की अपील की। भाजपा कार्यकर्ताओं से लोगों को वोट के लिए घरों से निकालने को कहा। उन्होंने गर्मी का उल्लेख किया और इसका ध्यान रखते हुए सुबह-सुबह ही वोट कर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बूथ जीतने पर जोर दिया जाना चाहिए। मोदी की गारंटी लोगों तक पहुंचनी चाहिए।