Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जहां से दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहां से शुरू होती है मोदी की गारंटी : प्रधानमंत्री

जहां से दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहां से शुरू होती है मोदी की गारंटी : प्रधानमंत्री

Share this:

Modi’s guarantee begins from where others’ hopes end, Prime Minister Modi , Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम को मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों-राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभ बताये। साथ ही, हितग्राहियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है।

मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज महाकाल की उज्जैन से हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा का वर्चुअली फ्लैग आॅफ कर वर्चुअल शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखायी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कार्यक्रम को सम्बोधित किया और विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की संकल्पना के अनुरूप विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि तथा जनकल्याण की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक विकास का दायरा देश के बड़े शहरों तक ही सीमित रहा है, लेकिन आज हम देश के टियर 02, टियर 03 इन शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं।

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी हर चिन्ता को कम करने का प्रयास कर रही है। कोरोना के संकट काल में 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में हजारों रुपये ट्रांसफर किये। हमारी सरकार ने कोरोना की मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करायी।

उन्होंने एक लाभार्थी से बात करते हुए कहा कि देश की ‘आत्मनिर्भर’ महिलाएं न केवल अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी वरदान बन रही हैं। उनकी सरकार ऐसे प्रतिबद्ध और कड़ी मेहनत करनेवाले लोगों के लिए लगातार काम कर रही है।

इससे पहले कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हर किसी का काम अब तेजी से होता है, क्योंकि देश के लोग ‘मोदीजी के वीआईपी’ बन गये हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की चिन्ता थी कि कोई भी पीछे न छूटे। बहुत से लोग यात्रा करते हैं। कुछ शारीरिक लाभ के लिए और कुछ व्यक्तिगत लाभ के लिए, लेकिन यह यात्रा ऐसी है, जो देश के 140 करोड़ लोगों के लाभ के लिए है।

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दशहरा मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअली शामिल होकर अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया एवं आई.ई.सी.वैन (प्रचार रथों) को हरी झंडी दिखा कर मध्यप्रदेश में यात्रा का शुभारम्भ किया। उज्जैन में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रचार रथों को रवाना किया।

प्रधानमंत्री ने ओमान के सुल्तान के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार, आर्थिक, सांस्कृतिक और द्विपक्षीय सम्बन्धों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का भारत में स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत में आपका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आज ओमान-भारत सम्बन्धों में एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 26 साल बाद ओमान के सुल्तान राजकीय यात्रा पर भारत आये हैं और मुझे भारत के लोगों की ओर से आपके स्वागत का यह अवसर मिला है। मैं आपका स्वागत करता हूं।’

Share this: