National News Update, New Delhi, Parliament Monsoon Session, 6 th Day, Opposition Members Came In Black Dress In Both Houses On Manipur Violence : 27 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र का छठा दिन था। शुरू से ही दोनों सदनों में मणिपुर में हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है। गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। आज के दिन विपक्ष के सांसद दोनों सदनों में काले कपड़े या काली पट्टी पहनकर आए। लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। सिर्फ 6 मिनट बाद ही स्पीकर ओम बिड़ला को कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
राज्यसभा में भी लोकसभा जैसा नजारा
राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे और प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आके कुछ तो बोलो, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो… जैसे नारे लगाते देखे गए। यह देख NDA के सांसद मोदी…मोदी… के नारे लगाने लगे, तो विपक्ष ने I.N.D.I.A… I.N.D.I.A के नारे लगाए। नारेबाजी के बीच पहले राज्यसभा 12 बजे तक और उसके बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।