Rajasthan (राजस्थान) में बीकानेर के बज्जू में 15 मई को इंदिरा गांधी नहर के किनारे खड़े सैकड़ों हरे-भरे पेड़ भीषण आग का निवाला बन गए। तेज गति से बढ़ती आग की लपटों में आकर इनकी जिंदगी तबाह हो गई। आग इतनी जबरदस्त है कि कुछ ही देर में तीन किलोमीटर तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से यह आग लगी है। आग इंदिरा गांधी नहर के आरडी 923 से 930 के बीच लगी है।
एक के बाद एक पेड़ों को अपनी गिरफ्त में लेती गई आग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,नहर के एक तरफ पूरे रास्ते में लाइन से लगे इन पेड़ों में एक के बाद एक आग लगती गई। दोपहर करीब तीन बजे आग का पता चला। वन विभाग व नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में बज्जू पुलिस भी पहुंची। बज्जू में दमकल नहीं होने से बीकानेर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। वहां से तीन फायर बिग्रेड पहुंची। तब तक आग तीन किलोमीटर तक फैल गई।
नहर किनारे लगी इस आग में एक हजार के आसपास पेड़ चपेट में आ गए। 2 दमकल व करीब आधा दर्जन पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गए। बज्जू पुलिस व वन विभाग आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करते रहे, फिर भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।