Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

MP : Clinic में 25 साल के क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, बार-बार थम रही थीं सांसें, इसके बाद डॉक्टर ने…

MP : Clinic में 25 साल के क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, बार-बार थम रही थीं सांसें, इसके बाद डॉक्टर ने…

Share this:

Madhya pradesh (मध्य प्रदेश) के बैतूल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक 25 साल का युवा क्रिकेटर इलाज के लिए क्लिनिक में आया। वहां बैठे-बैठे उसे मेजर हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। बताया जाता है कि इस दौरान डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी था सांसें थमी, लेकिन डॉक्टर ने वाकई देवदूत बनकर उसकी जान बचा ली। यह वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है।

शाम से सीने में हो रहे दर्द को नजरअंदाज कर रहा था युवा क्रिकेटर

बताया जाता है कि बैतूल के आमला में रहने वाला 25 साल का युवा क्रिकेटर 21 फरवरी की शाम से सीने में दर्द को नजरअंदाज कर रहा था। रात के 11:00 बजे जब दर्द सहने की सीमा से बाहर होने लगा तो परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान युवक बैठे-बैठे जमीन पर गिर गया। तुरंत डॉक्टर ने कार्डियक मसाज देना शुरू किया। युवक के रिसेप्शन से आईसीयू तक पहुंचने के डेढ़ घंटे के समय में 40 बार सांसें रुकने की स्थिति में आ गईं। इलाज के बाद अब वह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Heart में पाया गया 80% ब्लॉकेज

इसके बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को परिजन नागपुर ले गए। जहां जांच के बाद उसके हर्ट में 80% ब्लॉकेज का पता चला। अब युवक की एंजियोग्राफी हो चुकी है। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. श्याम सोनी ने बताया कि 21 फरवरी को इलाज के लिए एक युवक आया था, जो राज्य स्तर का क्रिकेट प्लेयर भी है। रिसेप्शन पर बैठे-बैठे उसे अटैक आया और जमीन पर गिर गया। कार्डियक मसाज एवं इंजेक्शन और इसके बाद इलेक्ट्रिक शॉक देने के बाद युवक की जान बच गई।

Share this: