Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BJP के इस सांसद महोदय ने 15 किलो घटाया अपना वजन, अब नितिन गडकरी से मांगेंगे 15000 करोड़ रुपये,क्योंकि …

BJP के इस सांसद महोदय ने 15 किलो घटाया अपना वजन, अब नितिन गडकरी से मांगेंगे 15000 करोड़ रुपये,क्योंकि …

Share this:

Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) के उज्जैन संसदीय सीट से BJP सांसद अनिल फिरोजिया इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चुनौती स्वीकार करते हुए अपना वजन कम कर लिया। अब फिरोजिया ने दावा किया है कि उन्होंने अपना वजन  15 किलो घटा लिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके क्षेत्र के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की मांग करेंगे। दरअसल, अनिल फिरोजिया नितिन गडकरी से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार बजट की मांग कर रहे थे। तब गडकरी ने उनके सामने एक शर्त रखी कि अगर वो अपना वजन कम करते हैं, तो प्रत्येक किलोग्राम के एवज में क्षेत्र के विकास के लिए 1000 हजार करोड़ का बजट दिया जाएगा। नितिन गडकरी से चैलेंज मिलने के बाद सांसद अपना वजन कम करने के अभियान पर जुट गए।

फरवरी में थे 125 किलोग्राम के, अब हो गए 110 किलो के

बताया जा रहा है कि फरवरी में फिरोजिया का वजन 125 किलोग्राम था। सांसद ने कहा कि नितिन गडकरी ने मंच से यह एलान किया था कि मैं जितने किलो वजन कम करूंगा, उनके मंत्रालय से मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए उतने हजार करोड़ रुपये का फंड मिलेगा। फिरोजिया ने कहा कि गडकरी ने उन्हें फिट होने के लिए प्रेरित किया। मैं इस समय फिटनेस के लिए नियमों का पालन कर रहा हूं। फिरोजिया सुबह की शुरुआत घर में बने छोटे से बागीचे में कसरत के साथ करते हैं। काफी देर तक वजन कम करने संबंधी व्यायाम करते हैं फिर साइकिल चलाते हैं। वे संतुलित आहार ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 किलो वजन घटाने के बाद अब वो गडकरी से विकास कार्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार हूं। उन्होंने कहा कि वह अपना वजन कम करना जारी रखेंगे,ताकि उनके लोकसभा क्षेत्र को विकास के लिए अधिक धन मिल सके।

Share this: