Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मालदीव की मुइज्जू सरकार का अनाप-शनाप बयान बेकार, भारत की रणनीति ने कराया खामोश…

मालदीव की मुइज्जू सरकार का अनाप-शनाप बयान बेकार, भारत की रणनीति ने कराया खामोश…

Share this:

The nonsense of Maldives’ Muizzu government is useless, India’s strategy silenced it…,Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : बहुत लंबे समय से मालदीव को भारत की ओर से मदद मिलती रही है, लेकिन इधर के हाल के समय में उसने रह-रहकर भारत के खिलाफ अनाप-शनाप करना शुरू कर दिया। हाल में भारतीय उच्चायोग ने मालदीव सरकार के एक अधिकारी द्वारा कथित अक्टूबर 2019 में भारतीय हेलीकॉप्टर द्वारा अनधिकृत लैंडिंग पर लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। 

बिना अनुमति के हेलीकॉप्टर उतरा था

भारतीय पक्ष ने कल ही जारी एक बयान में कहा कि मालदीव सरकार के एक अधिकारी ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) की अनुमति के बिना थिमाराफुशी (था एटोल) में एक हेलीकॉप्टर के उतरने का गलत उल्लेख किया था। माले में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री घासन ने कहा कि उन्हें विमानन प्लेटफार्मों में से एक के अनधिकृत उड़ान भरने के बारे में पता था। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जहां मालदीव में भारतीय सैन्य कर्मियों द्वारा संचालित दो हेलीकॉप्टरों में से एक कथित तौर पर बिना अनुमति के थिमाराफुशी में उतरा। 

 आरोपों को इस तरह भारत ने किया खारिज

11 मई 2024 को मालदीव सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई टिप्पणियों पर एक मीडिया प्रश्न के जवाब में जिसमें भारतीय एएलएच प्लेटफॉर्म द्वारा कथित अनधिकृत लैंडिंग का उल्लेख किया गया था। भारत सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि मालदीव सरकार ने जिस घटना का जिक्र किया है, वह 9 अक्टूबर, 2019 को हुई थी, जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए रवाना हुआ था। इसमें कहा गया है कि अप्रत्याशित आवश्यकता के कारण हेलीकॉप्टर को थिमाराफुशी में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। इसमें कहा गया कि प्लेटफॉर्म और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एटीसी से आवश्यक जमीनी मंजूरी लेने के बाद हेलीकॉप्टर उतरा था।

मालदीव ने दी जानकारी अक्टूबर 2019 में क्या हुआ था

14 नवंबर, 2021 को द मालदीव जर्नल द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव के तटरक्षक कमांडेंट कर्नल मोहम्मद सलीम ने मालदीव में तैनात भारतीय नौसैनिक दल के कमांडर को एक ईमेल भेजा था। मालदीव में भारतीय सेना द्वारा संचालित दो हेलीकॉप्टरों में से एक एमएनडीएफ की अनुमति के बिना थिमाराफुशी में उतरा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईमेल कर्नल सलीम ने 17 अक्टूबर 2019 को भेजा था।

Share this: