Customs seized 04 kg gold worth Rs 2.35 crore at Mumbai airport in three days, Mumbai news, Maharashtra news : मुंबई सीमा शुल्क (कस्टम) की टीम ने पिछले तीन दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर आठ अलग-अलग मामलों में 2.35 करोड़ रुपये मूल्य का 4.22 किलोग्राम से अधिक सोना, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया है। पकड़ा गया सोना कपड़ों में या सामान में छिपा कर लाया गया था। कस्टम सूत्रों के अनुसार पहले मामले में अबू धाबी से मुंबई की यात्रा कर रहे एक भारतीय नागरिक की तलाशी लेने पर उसके कपड़ों में छिपा कर लाया गया 1700 ग्राम सोने का पाउडर जब्त किया गया।
दूसरे मामले में 1020 ग्राम सोने की धूल बरामद की गयी
इसी तरह दूसरे मामले में दो घरेलू यात्रियों के पास से मोम में छिपाकर लाई गई 1020 ग्राम सोने की धूल बरामद की गयी है। तीसरे मामले में इंडिगो फ्लाइट से अबू धाबी से मुंबई आये एक भारतीय नागरिक के कपड़ों में 600 ग्राम सोने की धूल जब्त की गयी। इसके साथ ही गल्फ एयर फ्लाइट से बहरीन से मुंबई की यात्रा कर रहे एक भारतीय नागरिक के पास से सोने के आभूषण और 530 ग्राम वजन वाले सोने के हुक जब्त किये गये।
सभी मामलों की गहन छानबीन की जा रही
चौथे मामले में सऊदी एयरलाइंस से जेद्दा से मुंबई की यात्रा कर रहे एक भारतीय नागरिक के बटुए में 24 कैरेट के 233 ग्राम वजन के दो गोल्ड बार जब्त किये गये। इसी तरह पांचवें, छठवें और सातवें मामले में क्रमश: 141 ग्राम सोना, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5, आईफोन एसई 256 जीबी (2), डेल लैपटॉप लैटीट्यूड 5400(13) आदि कीमती सामान जब्त किये गये। आठवें मामले में गल्फ एयर फ्लाइट (जीएफ 56) पर बहरीन से मुंबई की यात्रा कर रहे एक भारतीय नागरिक के पास से आईफोन जब्त किये गये हैं। इन सभी मामलों की गहन छानबीन की जा रही है।