Mumbai news, Mumbai local train,Women started fighting among themselves in a moving train, Maharashtra news : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इन दिनों मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है। कभी कोई महिला ट्रेन में बकरी लेकर चढ़ रही है तो कभी कोई युवक घोड़े को ट्रेन में ले जाते वायरल हो जाता है। इसी बीच मुंबई लोकल ट्रेन से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे दो महिलाओं के बीच आपस में खूब बहुत होती है। इस दौरान दोनों में मारपीट होने लगती है। बाल पकड़ा पकड़ी वाली मारपीट भी हो जाती है। दोनों ओर से एक- दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी जाती है।
दो महिलाओं में पहले कहासुनी होती है, इसके बाद..
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुंबई की लोकल ट्रेन की बोगी महिलाओं से खचाखच भरी हुई है। कुछ बैठी हैं तो कुछ खड़ी हैं। इसी दौरान दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर बहुत शुरू हो जाती है देखते ही देखते दोनों महिलाएं एक दूसरे को लप्पड़- झप्पड़ करने लगती हैं। कुछ देर बाद महिलाओं ने एक -दूसरे के बाल पकड़कर खींचने शुरू कर दिए। इस दौरान कई महिलाएं दोनों का झगड़ा छुड़ाने का प्रयास में लग जाती हैं, वहीं कुछ महिलाएं मारपीट का वीडियो बनाने लगती हैं।
कुछ यात्रियों ने रुकवाया झगड़ा
वीडियो में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज को स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है। जब ट्रेन में सफर कर रही दूसरी महिलाओं ने इस झगड़े को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया, तब जाकर मामला कहीं शांत हुआ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग तरह-तरह के अपने वक्तव्य दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के दृश्य देखने हैं तो आपको नोएडा की सोसाइटी, दिल्ली मेट्रो अथवा मुंबई लोकल ट्रेन में जरूर जाना चाहिए।’ मिथलेश ने लिखा है, ‘इस तरह तो पुरुषों के कोच में भी मारपीट नहीं होती है। आखिर ये हो क्या गया है समाज को?’ एक और यूजर ने लिखा है महिलाओं कि सशक्तीकरण हो रहा है।