होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुंद्रा कस्टम ने 110 करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा, अफ्रीकी देशों में भेजने की थी योजना

National International news

Share this:

Ahmedabad news : कच्छ जिले के मुंद्रा कस्टम विभाग के स्पेशल इंटेलिजेंस एंड इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआईआईबी) ने ट्रामाडोल की 68 लाख गोलियों को जब्त किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 110 करोड़ रुपये कीमत बतायी गयी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कस्टम अधिकारी राजकोट, गांधीनगर और गांधीधाम में फॉलोअप सर्च आपरेशन चला रहे हैं।

सिएरा लियोन और नाइजर के लिए बुक किया गया था

जानकारी के अनुसार मुंद्रा कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि राजकोट स्थित एक निर्यातक व्यापारी के दो कन्साइन्मेंट निर्यात के लिए पश्चिम अफ्रीकी देशों सिएरा लियोन और नाइजर के लिए बुक किया गया था। इन दोनों कन्साइन्मेंट को डिकलोफेनाक टेबलेट और गेबेडोल टेबलेट के रूप में बताया गया था। कस्टम ने इन दोनों कन्सान्मेंट को निर्यात होने से पूर्व ही रुकवा कर जांच की। कन्टेनर के अगले हिस्से में बतायी गयीं चीजों को रखा गया था, लेकिन उसके पीछे ट्रेमेकिंग 225 और रोयल 225 नामक दो ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेब्लेट 225 मिलीग्राम रखा गया था। स्ट्रीप्स और बॉक्स के ऊपर उत्पाद के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गयी थी। कस्टम अधिकारियों की जांच में 110 करोड़ रुपये की कीमत की ट्रामाडोल की कुल 68 लाख गोलियां प्राप्त हुई।

Share this:




Related Updates


Latest Updates