कोलकाता के जगदल बाजार में दुकानें खोलने पर व्यापारियों को वहां के मुस्लिम युवक धमकी दे रहे हैं। दहशत फैलाने के लिए रविवार की सुबह जगदल बाजार चौक पर बम बमबारी की गई। कुछ व्यापारियों को अपनी दुकानें खोलने पर धमकियां मिल रही हैं। इसके विरोध में व्यापारियों ने रविवार को सड़क जाम किया। हालांकि सड़क जाम करने के कुछ ही देर बाद बैरकपुर पुलिस आयुक्त ने आकर स्थिति को काबू में कर लिया। इस मामले को लेकर वहां के स्थानीय सांसद अर्जुन सिंह ने भी व्यापारियों के समर्थन में क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को समझाया बुझाया।
शुक्रवार को हुई थी रिजवान अली की हत्या
आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को जगदल बाजार में चटकल कार्यकर्ता टिंकू उर्फ रिजवान अली (26) की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शनिवार को क्षेत्र में फिर बमबारी की गई थी। इसके चलते शनिवार को दुकानें बंद रहीं। रविवार को कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलनी चाही तो उन्हें स्थानीय मुस्लिम युवकों द्वारा धमकी दी जाने लगी।
व्यापारियों ने कर ली है अपराधियों की पहचान
आरोप है कि सुबह बाजार खुलने के बाद कुछ युवकों ने आकर बाजार को फिर से बंद कर दिया। दुकान में बंद कराने वाले युवकों ने कहा कि जब तक रिजवान हत्याकांड के मुख्य आरोपी गणेश की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक यह बाजार बंद रहना चाहिए। बाजार को जबरन बंद कराने के विरोध में व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया। यहां के व्यापारियों ने अपराधियों की पहचान भी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पाकर जगदल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर पहुंचे।
सांसद अर्जुन सिंह बोले दुकान खोलिए, व्यापार कीजिए
पुलिस से जान-माल की रक्षा की जब आश्वासन मिला तो व्यापारियों ने जाम हटा लिया। इस मौके पर बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह आम लोगों को हिम्मत देने के लिए पहुंचे। उन्होंने कारोबारियों से बात की और कहा कि दुकान खोलिए और व्यापार करिए। जगदल भाटपाड़ा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं दिन-ब-दिन नहीं चल सकतीं। अर्जुन ने पुलिस कमिश्नर से भी बात की। जगदल के निवासियों ने रुस्तम गुमटी क्षेत्र को सामान्य रखने के लिए दो विशिष्ट स्थानों पर पुलिस की तैनाती की मांग की है।