Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देश में समान नागरिक संहिता लागू करना मेरा संकल्प : नरेन्द्र मोदी

देश में समान नागरिक संहिता लागू करना मेरा संकल्प : नरेन्द्र मोदी

Share this:

पीएम ने कंगना के समर्थन में मंडी में की जनसभा, बोले : कंगना देश की बेटियों के लिए प्रेरणा

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news , Mandi news, Himachal Pradesh news, election 2024: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में चुनावी जनसभा में कहा कि देश लगातार तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है। पांच चरणों के चुनाव में भाजपा-नीत एनडीए बहुमत से ज्यादा सीटें जीत चुका है। अब हिमाचल की चारों सीटें जीत कर सोने पर सुहागा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चार शून्य की हैट्रिक लगनेवाली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण 500 साल के संघर्षों के बाद हुआ है। इस बीच कई पीढ़ियां संघर्ष करते हुए खप गयीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राम मंदिर निर्माण की संकल्प भूमि है। क्योंकि वर्ष 1989 में पालमपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में जो निर्णय हुआ था, उसने इतिहास रचा है। पालमपुर में ही अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाये जाने का संकल्प लिया गया था, जो अब बन कर तैयार हो गया है।
उन्होंने कहा कि आपके वोट की ताकत से ही अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इससे जहां सारा देश खुश है, वहीं पर कांग्रेस खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि आपके वोट की ताकत से ही अयोध्या में राम मंदिर बना है, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की दीवार को गिरा दिया, पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन देने के साथ ही भारत आज दुनिया की पांचवीं आर्थिक ताकत बना है। महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण दिया गया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को एक ऐसा भारत चाहिए जिसमें गरीबी हो, संकट हो और समस्याएं हों। कांग्रेस विकास का रिवर्स गियर लाना चाहती है। कांग्रेस चुनावों में कह रही है कि सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को वापस लायेंगे, परमाणु हथियार खत्म कर देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना मेरा संकल्प है। देश में सभी नागरिकों के लिए समान कानून होना चाहिए। कांग्रेस मुस्लिम पर्सन लॉ के बहाने शरिया कानून लाना चाहती है। कांग्रेस घोर साम्प्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी पार्टी है। बाप-दादा की विरासत पर जीतने वाले देश का भला नहीं कर पाते। जबकि मिट्टी से उठनेवाले पहाड़ जैसी ऊंचाइयां छूते हैं। भारत का भविष्य स्टार्टअप करनेवाले युवाओं से है, सेना में जाने वाली और जहाज उड़ानेवाली बेटियों से है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि कंगना देश की बेटियों के लिए प्रेरणा हैं कि कैसे अपने दम पर संघर्ष करके अपनी पहचान बनायी जा सकती है। जबकि, कांग्रेस की दकियानूसी सोच है। कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना पर भद्दी टिपणी की थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शाही परिवार हितैषी और महिला विरोधी है। आनेवाले पांच साल बेटियों के लिए बुलंद हैं, यह मोदी की गारंटी है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी जिले के विधायक व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जहां कांग्रेस वहां समस्या, जहां भाजपा वहां समाधान

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आजतक का रिकॉर्ड यह बयान करता है कि जहां कांग्रेस है, वहां समस्या है और जहां भाजपा है, वहां समाधान है। देश में पांच चरणों का मतदान होने के बाद समूचा गठबंधन बौखलाहट में आ चुका है। इंडी गठबंधन को वोट देने का मतलब वोट खराब करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के जालंधर एवं गुरदासपुर में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस देश ने दस साल में नया दौर देखा है। कांग्रेस के राज में गरीबी हटाओ के सिर्फ नारे लगते थे, जबकि मोदी राज में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। पहले देश में आतंकवाद का खतरा बढ़ता जा रहा था। मोदी सरकार ने देश में आतंकवाद की कमर तोड़ कर रख दी है। पहले पाकिस्तान आक्रामक था, लेकिन जब से घर में घुस कर मारा है, तब से पाकिस्तान भी कुछ करने से पहले सौ बार सोचता है।
प्रधानमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास की परम्पराओं को नमन करते हुए कहा कि पंजाब भारत की पहचान है। कांग्रेस ने पंजाब को कभी भी जमीन के टुकड़े से अधिक कुछ नहीं माना। कांग्रेस ने 1947 में अपने परिवार को सत्ता दिलाने के लिए पंजाब को बांट दिया। करतारपुर साहिब देश की सीमा के ठीक बगल में था, लेकिन कांग्रेस ने उसे पाकिस्तान को सौंप दिया। भारत ने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के जवानों को बंधक बनाया। उन बंधकों की रिहाई के बदले पाकिस्तान से करतारपुर साहिब मांग सकते थे। भाजपा की सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बनवाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब देश का सीमावर्ती राज्य है। इसे दोबारा संकट में नहीं जाने देंगे। कांग्रेस ने दशकों तक जो पाप किये थे, अब आम आदमी पार्टी कांग्रेस की विशबेल को खाद पानी दे रही है। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव से पहले दो महीने में नशे का कारोबार बंद करने की बात की थी। आज पता चला कि झाडू पार्टी वाले नशे के होलसेल व्यापारी हैं, जिन्होंने इतना बड़ा शराब घोटाला किया हो, वह पंजाब में ड्रग्स की काली कमाई में डुबकी क्यों नहीं लगायेंगे।
पंजाब में बर्बादी की फसल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की साझी खेती है। पंजाब में ये दोनों एक-दूसरे को गाली देते हैं। दिल्ली में एकजुट हैं। इनमें से किसी एक को भी वोट देना पंजाब के खिलाफ वोट देना है। भाजपा के लिए पंजाब आस्था का प्रतीक है। पंजाब की प्रगति मोदी की गारंटी है।

Share this: