Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Nagaland: नहीं बुझ रही नागालैंड की आग : अब विधायकों के आवास जलाने की धमकी, पांच गिरफ्तार

Nagaland: नहीं बुझ रही नागालैंड की आग : अब विधायकों के आवास जलाने की धमकी, पांच गिरफ्तार

Share this:

Nagaland news, Dimapur news, Nagaland politics, Nagaland fire not extinguishing : एक स्वयंभू संगठन ने नगालैंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पारित होने पर राज्य के 60 विधायकों के सरकारी आवासों को जलाने की धमकी दी है। सरकार ने इसे गम्भीरता से लिया है। पुलिस ने धमकियां देने के आरोप में डिमापुर में सम्बन्धित संगठन के शीर्ष पांच पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। डिमापुर में नगालैंड पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्हें डिमापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि 30 जून को ‘नगालैंड ट्रांसपेरेंसी, पब्लिक राइट्स एडवोकेसी एंड डायरेक्ट एक्शन ऑर्गनाइजेशन’ (एनटीपीआरएडीओ) नाम के एक ‘अपंजीकृत’ संगठन ने धमकियों भरा एक संदेश जारी किया था। इस संदेश में कहा गया कि अगर 14वीं नगालैंड विधानसभा समान नागरिक संहिता के समर्थन में बिल पास करती है, तो राज्य के 60 विधायकों पर संकट आ जायेगा। उनके सरकारी आवासों में आग लगा दी जायेगी।

संगठन के लोगों की पहचान करने के लिए तलाश शुरू

दरअसल, संगठन ने धमकी भरा यह संदेश लगभग सभी विधायकों को भेजा था। इसके बाद राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पुलिस ने धमकी, विधायकों के खिलाफ अपराधिक साजिश रचने, सरकारी सम्पत्ति को नष्ट करने और शांति भंग करने की धमकी देने से सम्बन्धित कई मामले दर्ज किये थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संगठन से जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए तलाश शुरू कर दी। एक जांच अभियान के बाद डिमापुर पुलिस ने सम्बन्धित आरोपों में संगठन के अध्यक्ष माइकल टुंगो, महासचिव (सार्वजनिक नीति) इकाटो झिमोमी, महासचिव अल्बर्ट किरे, मुख्य सलाहकार हैथुंग टी लोथा और राज्य कार्यकारी सदस्य टेमजेन मार एओ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

Share this: