National News Update, New Delhi, Aurangzeb Lane Changed To APJ Kalam Lane : नाम बदलाव की प्रक्रिया जारी है। नया नाम परिवर्तन यह किया गया है कि बुधवार यानी 28 जून को सेंट्रल दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने एलान किया कि अब इस सड़क को भारत के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से जाना जाएगा। NDMC के सदस्यों की बैठक में इस मार्ग का नाम बदलने को मंजूरी दी गई। NDMC ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है।
कई बार लोगों की मांग पर पहले भी ऐसा किया गया है
NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में NDMC क्षेत्र के अंतर्गत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन’ करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया। परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है।’ दिल्ली में कुछ सड़कों के नाम बदलने की मांग समय-समय पर उठती रही है, और कई बार इन सड़कों के नाम बदले भी गए हैं।