होम

वीडियो

वेब स्टोरी

प्रधानमंत्री के ‘एक्स’ पर हुए 10 करोड़ फोलोअर्स

IMG 20240714 WA0002 2

Share this:

New Delhi news : प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया अपनी सक्रीयता के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले इस बात को पहचाना की सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से बेहतर ढंग से जुड़ा जा सकता है। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) की बड़ी भूमिका रही है। आज इसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मोदी के 10 करोड़ (100 मिलियन) फोलोअर्स हो गए हैं। वे इस मंच पर दुनिया के सबसे ज्यादा फोलो की जानेवाली राजनीतिक हस्ती हैं।

इस मंच के माध्यम से लोगों से जुड़े रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 करोड़ का आंकड़ा छूने पर आज एक विशेष पोस्ट में कहा कि वह भविष्य में इस मंच के माध्यम से लोगों से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘एक्स पर सौ मिलियन। इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ को संजो कर खुश हूं। भविष्य में भी समान रूप से इसमें समय व्यतीत करने की आशा है।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates