राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया नयी सरकार बनाने का न्योता, 09 जून को शपथ ग्रहण
संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने लिया आडवाणी व जोशी का आशीर्वाद, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की
Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्र में नयी सरकार के गठन की कवायद तेज हो गयी है। दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेन्द्र मोदी को नेता चुना गया। इसके बाद मोदी, पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने पहुंचे, फिर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। वहीं, एनडीए के बड़े नेता राष्ट्रपति भवन गये और सरकार गठन का दावा पेश कर दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए के नेता नरेन्द्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार मोदी की जगह एनडीए सरकार बनेगी। नरेन्द्र मोदी 09 जून को शाम 05 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले दो टर्म में जिस तरह से देश आगे बढ़ा, तीसरे कार्यकाल में उसी गति से देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में काम करने का जो अनुभव मिला है, उससे नये टर्म में काम करने में परेशानी नहीं होगी। नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया अनेक संकटों गुजर रही है। तनावों और आपदाओं से गुजर रही है। ऐसी विकट परिस्थित दुनिया ने बहुत लम्बे समय बाद देखी है। हम भारतवासी खुशनसीब हैं कि इतने बड़े संकटों के बाद भी हम आज विश्व की सबसे तेज बढ़नेवाली इकॉनमी के रूप में जाने गये हैं। अब एक स्टेबल सरकार मिलने के बाद नये बदलाव आयेंगे। मुझे विश्वास है कि इससे देश की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा लाभ होगा।
इससे पहले संसद भवन में एनडीए संसदीय की बैठक हुई। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में बैठक आरम्भ हुई। पहले राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। फिर अमित शाह और नितिन गडकरी के साथ ही नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम बड़े नेताओं ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव पारित होते ही नरेन्द्र मोदी संसदीय दल के नेता चुन लिये गये। इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी ने एनडीए को न्यू, डेवलप्ड, एस्पिरेशनल इंडिया बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना है, लेकिन ईवीएम ने सभी को जवाब दे दिया।
रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे
इससे पहले इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि नरेन्द्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी को अपना नेता चुनने के लिए यहां पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एकत्रित एनडीए नेताओं से जोशी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 09 जून को शाम 06 बजे होगा। एनडीए सांसदों के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गठबंधन के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे।
ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर देश नहीं चलेगा
नरेन्द्र मोदी ने मीडिया में चल रही मंत्रिमंडल की अटकलों पर बात की। उन्होंने कहा कि सभी सांसद ब्रेकिंग न्यूज पर ध्यान न दें, क्योंकि इसके आधार पर देश नहीं चलनेवाला है। मोदी ने कहा कि लोग आपके पास आयेंगे और कहेंगे कि वे आपको कैबिनेट में जगह दिला सकते हैं। अब तकनीक ऐसी है कि मेरे हस्ताक्षर वाली सूची भी सामने आ सकती है। मेरा आपसे आग्रह है कि ये सभी प्रयास बेकार हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे इन साजिशों का शिकार न बनें।
नायडू-नीतीश बोले – हमारा पूरा समर्थन
नरेन्द्र मोदी के एनडीए के नेता चुने जाने के बाद नायडू और नीतीश कुमार ने कह, ‘आपको हमारा पूरा समर्थन है।’ नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं, फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पूरे देश की सेवा है। पूरा भरोसा है, जो कुछ भी बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे। जो भी राज्य का है, हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। मैंने देखा है कि इधर-उधर कुछ लोग जीत गये हैं। अगली बार जो आयेंगे, तो सब हार जायेंगे। नीतीश ने आगे कहा कि उनलोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नहीं किया है। देश बहुत आगे बढ़ेगा। बिहार का सब काम हो ही जायेगा। एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं, क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 03 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। उन्होंने दिन-रात प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र प्रदेश में हमने 03 सार्वजनिक बैठकें और 01 बड़ी रैली की। इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ। पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है।
राजनाथ ने प्रधानमंत्री पद के लिए रखा मोदी के नाम का प्रस्ताव
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंच कर संविधान को माथे से लगा कर नमन किया।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारत आज इतिहास रच रहा है। एनडीए एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने अथक प्रयास, अथक मेहनत और हर पल देश की सेवा के लिए समर्पित किया।
इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
इसके बाद एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और उसका समर्थन किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए जल्दी ही सरकार बनाने की बात रखी। शिव सेना के एकनाथ शिंदे ने प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा कि यह फेविकोल का जोड़ है, टूटेगा नहीं। प्रधानमंत्री का जादू तीसरी बार दिख रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन किया।