– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी

IMG 20240608 WA0017

Share this:

✓संध्या 07 बज कर 15 मिनट पर लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ

✓सहयोगी दलों के 18 सांसद भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

✓ 07 कैबिनेट, शेष 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में लेंगे 

✓ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पैरामिलिट्री फोर्स की पांच कम्पनियां तैनात

✓ पूरे नयी दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू्, नो फ्लाइंग जोन घोषित 

Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time today, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के न्योते पर नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। रविवार को राष्ट्रपति उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से इस बाबत दी गयी जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र मोदी 09 जून को संध्या 07 बज कर 15 मिनट पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट पर भी यह जानकारी साझा की है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी। ध्यातव्य है कि इससे पूर्व नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इस गठबंधन में भाजपा के अलावा जेडीयू, टीडीपी, एनसीपी, शिवसेना, एलजेपी रामविलास, जनसेना पार्टी समेत अन्य दल और निर्दलीय सांसद भी शामिल हैं।

रविवार को होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर भी गठबंधन का प्रभाव देखा जा सकता है। अब इस बार यह देखना होगा कि मोदी सरकार की नयी कैबिनेट में कौन-कौन से नये चेहरे होंगे। इस बार यह साफ है कि टीडीपी और जेडीयू के नेताओं को भी तवज्जो दी जायेगी। सूत्रों का कहना है कि मोदी के साथ एनडीए के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें 07 कैबिनेट और शेष 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

तैयारियों में जुटी दिल्ली पुलिस

शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। दिल्ली पुलिस इसकी तैयारियों में जुटी है। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से 09 और 10 जून के लिए कई पाबंदियां भी लगायी गयी हैं।

03 दर्जन सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

माना जा रहा है कि 03 दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। टीडीपी और जदयू से 02-02 और शिवसेना से 01 कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा एनसीपी, एलजीपी और जेडीएस के कोटे से कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। टीडीपी के एक सांसद ने बताया कि किस दल से कितने मंत्री बनाये जायेंगे, इसका फॉर्मूला पहले ही तय किया जा चुका है। इसे लेकर सार्वजनिक रूप से किसी तरह की चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। सभी इस बात पर सहमत हैं कि पीएम जिसे जो जिम्मेदारी देंगे, वे उसे निभायेंगे।

टीडीपी-जदयू की 10 मंत्रालयों पर नजर

खबरों के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार के जदयू की नजर 10 मंत्रालयों पर टिकी है। चिराग पासवान की एलजेपीऔर शिंदे की शिवसेना कम से कम 02-02 मंत्री बनाना चाहते हैं। इसके अलावा आरएलडी, अपना दल जैसे अन्य छोटे दलों को भी मंत्री पद की उम्मीद है। सहयोगियों की मांग चाहे जितनी हो, लेकिन जानकारी के मुताबिक मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में 12 से 15 मंत्री-पद ही सहयोगी दलों को मिल सकते हैं।

भागीदारी के लिहाज से रेशियो

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अधिकतम 71 मंत्री और दूसरे कार्यकाल में अधिकतम 72 मंत्री थे। मोदी 3.0 कैबिनेट में भी मंत्रियों की संख्या 70 के आस-पास होगी। इस हिसाब से भाजपा के 60 मंत्री, टीडीपी के 04 मंत्री, जदयू के 03 मंत्री और एलजेपी के 02 मंत्री होने चाहिए। इसके अलावा शिवसेना और अन्य छोटी-छोटी पार्टियों को भी 03-05 सीटें मिल सकती हैं। अर्थात, मोदी मंत्रिपरिषद में सहयोगी दलों को 12-15 मंत्री पद होने चाहिए। अब इसमें मंत्रियों की 04 कैटेगरी के मुताबिक नेगोशिएशन होगा। यानी अगर सहयोगियों को कैबिनेट मंत्री ज्यादा मिले, तो कुल संख्या कम हो सकती है और यदि राज्यमंत्री ज्यादा मिले, तो कुल संख्या बढ़ सकती है।

भाजपा कोटे से घटेंगे मंत्री पद 

दरअसल, संविधान के आर्टिकल 75 के मुताबिक मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकती। लोकसभा में 543 सदस्य हैं। उसका 15 प्रतिशत अर्थात मोदी मंत्रिपरिषद में अधिकतम 81 मंत्री हो सकते हैं। यदि भाजपा मंत्रियों की संख्या अधिकतम कर लेती है, तो भाजपा कोटे को ज्यादा डेंट नहीं लगेगा। यदि मंत्रियों की संख्या 70 के आस-पास रहती है, तो भाजपा कोटे के करीब 15 मंत्री घटेंगे। सरकारें आमतौर पर मंत्रिपरिषद की मैक्सिमम लिमिट तक नहीं जाती हैं।

500 सीसीटीवी से निगरानी

शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास कंट्रोल एरिया बनाया जायेगा। पुलिस अधिकारियों की मानें, तो इस दौरान कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स की 05 कम्पनियां तैनात की जायेंगी। इसके अलावा ऊंची इमारतों पर हृस्त्र कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स भी तैनात किये जायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। ऐसे में पूरी राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुफिया एजेंसियों के कंधों पर होगी। हर राष्ट्राध्यक्ष के प्रोटोकॉल के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके अलावा जिन होटलों में विदेशी मेहमान रुकेंगे, उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के आसपास संसद मार्ग, रफी मार्ग, रायसीना रोड, राजेन्द्र प्रसाद रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग पर कार्यक्रम के दौरान सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनके पास पास होंगे। पुलिस के अनुसार इस कार्यक्रम की निगरानी 500 से ज्यादा सीसीटीवी से की जायेगी। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से 09 और 10 जून के लिए कई पाबंदियां भी लगायी गयी हैं। दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान पूरी दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट जैसे सब-कन्वेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म की उड़ान पर रोक लगा दी गयी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates