Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: सीट बंटवारे को लेकर आप और कांग्रेस की बैठक खत्म, आगे भी होंगी बैठकें 

National: सीट बंटवारे को लेकर आप और कांग्रेस की बैठक खत्म, आगे भी होंगी बैठकें 

Share this:

AAP and Congress meeting on seat sharing ends, further meetings will be held, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बैठक हुई। बैठक के दौरान दोनों दलों के कई नेता मौजूद थे। आप और कांग्रेस केन्द्र में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए गठित विपक्ष के इंडिया ब्लॉक में भागीदार हैं। पिछले महीने दिल्ली में गठबंधन नेताओं की आखिरी बैठक के बाद विभिन्न दलों के बीच विभिन्न राज्यों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू हो गयी है। कांग्रेस-आप की बैठक में कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश, अरविंदर सिंह लवली मौजूद रहे, जबकि आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संदीप पाठक ने किया। यह बैठक लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली और पंजाब में दोनों पार्टियों के सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए आयोजित की गयी थी। दिल्ली में 07 लोकसभा सीटें हैं, जबकि पंजाब में 13 सीटें हैं।

हर पार्टी को त्याग करना पड़ता है

बैठक के बाद कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा कि जब इतना बड़ा गठबंधन बनता है, तब हर पार्टी को त्याग करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन सफल होता है, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगली बार सत्ता में नहीं लौंटनेवाले हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी की बातों में नहीं आना चाहिए। जब इतना बड़ा गठबंधन बनता है, तब सभी को समझौता करना पड़ता है, त्याग करना पड़ता है। कांग्रेस ने पहल की है और पूरे देश में अच्छा संदेश गया है और प्रक्रिया आगे बढ़ रही है…अगर गठबंधन सफल होता है, तब इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि पीएम मोदी अगली बार सरकार नहीं बना पायेंगे। 

वासनिक ने चर्चा को बहुत सार्थक बताया

बैठक के बाद कांग्रेस नेता वासनिक ने चर्चा को बहुत सार्थक बता कर कहा कि भविष्य में भी आप के साथ चर्चा होगी, क्योंकि वह विपक्षी गठबंधन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुलाकात बहुत सार्थक रही। सीटों के तालमेल को लेकर दोनों पार्टियों ने अपनी बात रखी। जल्द ही आम आदमी पार्टी के साथ सीटों का तालमेल हो जायेगा। आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन की एक महत्त्वपूर्ण और मजबूत पार्टी है। आगे ‘आप’ से और भी चर्चा होगी। 

Share this: