National news, national update, New Delhi news, Anand vihar Railway station, Rahul Gandhi : कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी अपने अलग-अलग रूप धरकर हमेशा से लोगों को चौंकाते रहे हैं। कभी वह किसान बनकर खेतों में रोपनी करने लगते हैं तो कभी मैकेनिक बन जाते हैं। अब उन्होंने कुली बनकर सबको चौंका दिया है। राहुल गांधी नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली की भूमिका में दिखे। उनका रंग ढंग बेहद अलग था। वो लोगों की भीड़ से घिरे थे। हालांकि सुरक्षाकर्मी उनके इर्द-गिर्द खड़े थे।
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दिखे नई भूमिका में
राहुल गांधी ने गुरुवार यानी 21 सितंबर) की सुबह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया। स्टेशन पर कुलियों द्वारा पहने जाने वाली लाल रंग की शर्ट भी राहुल ने पहनी। इस दौरान उन्होंने कुलियों का हौसला भी बढ़ाया। स्टेशन परिसर के आस-पास जिसने भी राहुल को इस नए लुक में देखा वो चौंक गए। लोगों को यकिन ही नहीं हुआ कि राहुल गांधी जैसे बड़े नेता कभी इस अंदाज में भी नजर आ सकते हैं। राहुल ने स्वयं इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, इसके कैप्शन में राहुल ने लिखा कि काफ़ी समय से मेरे मन में इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था – और भारत के परिश्रमी भाइयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर दी मामले की जानकारी
इधर, कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी जी कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और आराम से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।