National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : राष्ट्रीय राजधानी में 21 मार्च को राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आगाज होगा। इस दो दिवसीय आयोजन के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह होंगे। आयुष्मान और इंटीग्रेटेड आयुष काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान भवन में होनेवाले इस सम्मेलन का विषय “विकसित भारत का आधार-आयुष से आरोग्य” है। यह जानकारी विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार ने विज्ञप्ति में दी।
देश के कई नामचीन आयुष चिकित्सक भी विचार रखेंगे
विज्ञप्ति के अनुसार, आयोजकों की तरफ से डॉ. विपिन कुमार ने उप सभापति हरिवंश से मुलाकात की। उप सभापति ने आमंत्रण स्वीकर कर लिया है। वह आयुष सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता पद्मश्री, पद्मभूषण और पूर्व सांसद यार्लगड्डा लक्ष्मीप्रसाद करेंगे। डॉ.कुमार ने कहा है कि मुख्य वक्ता के तौर पर आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी रवि अय्यर, इंटीग्रेटेड आयुष काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सृष्टा नड्डा,पद्मश्री खादर वली, एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीके सिन्हा, हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. एस.सी.मनचंदा, पद्मभूषण प्रख्यात वैद्य डॉ. देवेंद्र त्रिगुणा सहित देश के नामचीन आयुष चिकित्सक भी विचार रखेंगे। आयोजन का मुख्य लक्ष्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की प्रेरणा देना है।