Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: जम्मू में सवारियों से भरी बस 300 फीट खाई में गिरी, 33 की मौत, 26 घायल

National: जम्मू में सवारियों से भरी बस 300 फीट खाई में गिरी, 33 की मौत, 26 घायल

Share this:

Jammu Kashmir news, Road accedent, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news  : जम्मू संभाग के डोडा जिले के अस्सर में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 33 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल जीएमसी डोडा पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार डोडा से जम्मू के लिए निकली बस अस्सर के पास ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 33 लोगों की मौत व 26 घायल हो गये। घायलों में कई की हालत गम्भीर है। दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में मौत हो गयी।

तीन बसों में आगे निकलने की होड़ में हुआ हादसा

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थीं और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित कई अन्य अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे हैं और घायलों को तुरन्त और उचित इलाज मिले, इसके लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

Share this: