Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के खिलाफ अनुचित यौन आचरण में शामिल होने के आरोपों पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है। आयोग ने मंगलवार को इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पंजाब पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
एनसीडब्ल्यू ने मंगलवार को ट्वीट पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रीय महिला आयोग पंजाब के विधायक बलकार सिंह पर अनुचित आचरण का आरोप लगाने वाली एक एक्स पोस्ट से काफी परेशान है। रिपोर्ट की गयीं हरकतें यदि प्रमाणित होती हैं, तो आईपीसी की धारा 354 और 354बी के तहत यह गम्भीर उल्लंघन है, जो सीधे तौर पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। आयोग इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता हैं और त्वरित और निष्पक्ष जांच के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करता है। आयोग ने कहा है कि इस मामले में की गयी कार्रवाई पर 03 दिनों में एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से तत्काल हस्तक्षेप का आह्वान किया है।