National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को तारानगर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस और भाजपा में बहुत बड़ा फर्क है। नरेन्द्र मोदी कहते हैं मोदी की गारंटी। मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी, जबकि कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों और युवाओं की सरकार। यही फर्क है कांग्रेस और भाजपा की सरकारों में।
जिले के तारानगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र बुडानिया के समर्थन में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय नरेन्द्र मोदी के कहने पर देश में थाली बज रही थी, लेकिन राजस्थान के घरों में फूड पैकेट मिल रहा था, दवाइयां मिल रही थीं। मरीजों की रक्षा हो रही थी, क्योंकि हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने ओल्ड पेंशन स्कीम रद्द कर दी, जबकि राजस्थान में हमने ओपीएस पास कर दिया। सिलिंडर की सब्सिडी, बिजली की सब्सिडी, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, ये हमारा काम है। कांग्रेस पार्टी का काम है। हम गरीबों की जेब में पैसा ट्रांसफर करते हैं, जबकि वह अडानी की जेब में डालते हैं।
उन्होंने कहा कि ओपीएस से पांच लाख परिवार को फायदा हुआ है। हमने तीन हजार छह सौ अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं। 309 नये कॉलेज और 09 नयी यूनिवर्सिटी खोली है। भाजपा के नेता कहते हैं- भाइयों-बहनों हिन्दी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो, लेकिन किसी भी बीजेपी नेता से पूछो कि आपके बच्चे कौन-से स्कूल में पढ़ते हैं, तो बतायेंगे हमारे बच्चे तो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। वे चाहते हैं कि गरीब-किसानों के बच्चे अंग्रेजी न सीखें, कॉल सेंटर और आईटी सेक्टर में काम न करें। विदेशों में नौकरी न करें। खेती ही करते रहें। अगर बड़ा सपना देखना है, बिजनेस खोलना है, इंटरनेट पर काम करना है, विदेश जाना है, तो अंग्रेजी की जरूरत पड़ती है।
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में हमने सात गारंटी दी है। इनको आप अच्छी तरह सुनें। महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। गरीब लोगों के लिए 500 रुपये का सिलिंडर, 15 लाख रुपये का इंश्योरेंस, सब बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वालों के लिए फ्री लैपटॉप, सरकारी कर्मचारियों के लिए लीगल गारंटी ओपीएस, यानी ओपीएस को कानून बना देंगे। गांव के लोगों से 02 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम सचिन पायलट ने भी सभा को सम्बोधित किया
राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार एवं प्रसार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं और रैलियों को सम्बोधित करेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुवेर्दी ने गुरुवार को बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 नवंबर को भरतपुर जिले की वैर तथा अलवर जिले की तिजारा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार 20 नवम्बर को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ एवं हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 21 नवम्बर को उदयपुर के मावली तथा कोटा के कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में खड़गे की जनसभाएं आयोजित की गयी हैं।
राहुल गांधी 19 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे देई (बूंदी), दोपहर 01 बजे दौसा, मध्याह्न 03 बजे सीकर, 21 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे वल्लभनगर (उदयपुर), दोपहर 01 बजे आकोली (जालौर), मध्याह्न 03 बजे बायतू (बाड़मेर) तथा 22 नवम्बर को 11 बजे राजाखेड़ा (धौलपुर), दोपहर 01 बजे नदबई (भरतपुर), मध्याह्न 03 बजे गंगापुर सिटी में जनसभाओं और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी का 17 नवम्बर को दोपहर 12:30 बजे सागवाड़ा में और दोपहर 2:30 बजे चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।