Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: कांग्रेस पार्टी ने फिलिस्तीनी मुद्दों को दिया अपना भरपूर समर्थन, प्रस्ताव में इजराइल और उसपर हुए हमले का जिक्र तक नहीं

National: कांग्रेस पार्टी ने फिलिस्तीनी मुद्दों को दिया अपना भरपूर समर्थन, प्रस्ताव में इजराइल और उसपर हुए हमले का जिक्र तक नहीं

Share this:

National news , National update, Congress working commity meeting : इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शुरू हुए युद्ध में नरेंद्र मोदी सरकार ने इजराइल का पुरजोर समर्थन किया था। वहीं कांग्रेस कार्यसमिति ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीवन के अधिकारों का समर्थन किया है। प्रस्ताव में इजराइल और उसपर हुए हमले का जिक्र तक नहीं है। कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पारित तीन पेजों के प्रस्ताव के अंत में कहा गया है कि कांग्रेस कार्यसमिति मध्यपूर्व में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर गहरा दु:ख और पीड़ा व्यक्त करती है। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है। सीडब्ल्यूसी तुरंत युद्धविराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है।

एक दिन पहले जयराम रमेश ने की थी हमलों की निंदा 

बता दें की बैठक से एक दिन पहले पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजराइल के निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करती है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदैव मानना रहा है कि आत्म-सम्मान, समानता और गरिमा के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाओं को इजराइल के वैध राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुनिश्चित करते हुए केवल बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार की हिंसा कभी भी कोई समाधान नहीं दे सकती है और इसे रोकना चाहिए।

Share this: