Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Andhra Pradesh and Telangana, RF Action :
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मछली टैंकों के निर्माण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की मंजूरी में धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जांच के लिए आंध प्रदेश और तेलंगाना में छह जगहों पर तलाशी ली। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने यह तलाशी अभियान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)- 2002 के प्रावधानों के तहत चलाया है। ईडी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि मछली टैंकों के निर्माण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण की मंजूरी में धोखाधड़ी के मामले में जांच के लिए छह स्थानों पर तलाशी ली गई।
डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद
यह तलाशी अभियान 29 नवम्बर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऋण एग्रीगेटर्स के छह आवासों और कार्यालय परिसरों में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत चलाया गया था।
ईडी ने कहा कि तलाशी अभियान में डिजिटल उपकरण और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किये गये हैं। इसके साथ ही इस तलाशी अभियान के दौरान आय से अर्जित कई चल-अचल सम्पत्तियों का खुलासा करने वाले दस्तावेज भी बरामद किये हैं।