राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वायु सेना स्टेशन, हिंडन में 08 मार्च को देंगी यह सम्मान, किसी भी सशस्त्र बल इकाई के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है प्रेसिडेंट कलर
National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 08 मार्च को वायु सेना स्टेशन हिंडन में भारतीय वायु सेना की चार इकाइयों को राष्ट्रपति के मानक और रंगों से सम्मानित करेंगी। भारतीय वायु सेना के इतिहास में पहली बार चार इकाइयों को एक साथ राष्ट्रपति मानक और रंगों से सम्मानित किया जायेगा।
राष्ट्रपति के मानक और रंग प्रस्तुति समारोह की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। इस अवसर पर पश्चिमी वायु कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने प्रेसिडेंट कलर से सम्मानित होने वाली चारों इकाइयों के कमांडरों के साथ मीडिया को सम्बोधित किया। राष्ट्रपति मानक और रंग पुरस्कार किसी भी सशस्त्र बल इकाई के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। चयनित इकाइयों को पिछले 25 वर्षों के दौरान उनकी सराहनीय सेवाओं को मान्यता देने के लिए यह सम्मान दिया जायेगा। यह पुरस्कार शांति और युद्ध दोनों के दौरान इन इकाइयों की परिचालन उत्कृष्टता, समर्पण और सिद्ध योगदान की स्वीकृति है।
एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने बताया कि द्रौपदी मुर्मू 45 स्क्वाड्रन और 221 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक और 11 बेस रिपेयर डिपो और 509 सिग्नल यूनिट को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करेंगी। राष्ट्रपति का सम्मान 45 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन और 221 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन शुभांकन हासिल करेंगे। राष्ट्रपति का ध्वज 11 बेस रिपेयर डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आशुतोष वैद्य और 509 सिग्नल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा प्राप्त करेंगे।