Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में ली शपथ

National: न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में ली शपथ

Share this:

Justice Ritu Raj Awasthi takes oath as judicial member of Lokpal, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने बुधवार को लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली। लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने उन्हें शपथ दिलायी। पंकज कुमार और अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ समारोह का आयोजन बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय लोकपाल कार्यालय में किया गया।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि नयी नियुक्तियां दो मौजूदा न्यायिक सदस्यों न्यायमूर्ति पी.के. मोहंती तथा न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी और तीन सदस्यों डी.के. जैन, अर्चना रामसुंदरम और महेंद्र सिंह का 26 मार्च को लोकपाल में कार्यकाल पूरा होने के बाद की गयी हैं।

न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शामिल होने से पहले 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। पंकज कुमार गुजरात कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। लोकपाल के सदस्य के रूप में शामिल होने से पहले वह गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे।

अजय तिर्की मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। भारत के लोकपाल के सदस्य के रूप में शामिल होने से पहले वह केन्द्र सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत थे। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this: