Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action में ED, अवैध खनन मामले में बिहार-झारखंड में Raid शुरू, 17 लोकेशन पर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी

Action में ED, अवैध खनन मामले में बिहार-झारखंड में Raid शुरू, 17 लोकेशन पर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी

Share this:

Central investigating agency (केंद्रीय जांच एजेंसी) एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम झारखंड और बिहार में 24 अगस्त की सुबह से छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा करीब 17 लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है। झारखंड -बिहार में अवैध खनन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार आरोपियों से मिले इनपुट्स के आधार पर की जा रही रेड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा से हुई पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को कई इनपुट्स मिले थे। पंकज मिश्रा समेत कई अन्य आरोपियों से मिले इनपुट्स के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है। तमिलनाडु , बिहार , झारखंड सहित दिल्ली-NCR में छापेमारी शुरू हुई है। 

ईडी की जांच तब शुरू हुई जब एजेंसी ने 8 जुलाई को मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों पर छापा मारा था।  ईडी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी शुरू की थी। जुलाई की छापेमारी के तुरंत बाद, ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये की राशि को जब्त कर लिया था।

झारखंड में अवैध उत्खनन का मामला

एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि “जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्य, जिसमें विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज शामिल हैं, से पता चला है कि जब्त की गई नकदी या बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुआ है।” 

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कल किया था  ट्वीट

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कल यानी 23 अगस्त को एक ट्वीट कर इशारों में रेड होने की जानकारी दी थी। निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा, अब तेरा क्या होगा ? कल झारखंड में नया सवेरा होगा,आख़िर अगस्त क्रांति की शुरुआत होगी, जिन्होंने मेरे बातों को मज़ाक़ में उड़ाया,उनको धन्यवाद,आपके कारण अपने फ़िक्र और ग़म को धुआं में उड़ाता चला गया,झारखंड की अस्मिता बचाने के लिए मेरे उपर कोई भी उपहास छोटा लगता है। 24 अगस्त यानी आज रेड होने के बाद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट कर लिखा, झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी, काफी सरकारी लेन देन की जानकारी, मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा।

Share this: