Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जनता परेशान : महंगाई पर काबू पाने में विफलता को लेकर RBI ने की महत्वपूर्ण बैठक, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

जनता परेशान : महंगाई पर काबू पाने में विफलता को लेकर RBI ने की महत्वपूर्ण बैठक, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Share this:

National News, Inflation, RBI, Important Meeting, Report will be submitted to Government : 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 3 नवंबर को कहा है कि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी यानी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की एक अलग बैठक हुई। यह बैठक आरबीआई की तरफ से सरकार को भेजी जाने वाली रिपोर्ट पर चर्चा और मसौदा तैयार करने के लिए की गई। ये रिपोर्ट महंगाई को काबू करने की असफलता पर होगी। आरबीआई ने कहा है कि यह बैठक आरबीआई अधिनियम 1934 की धारा 45 जेडएन और आरबीआई एमपीसी के विनियमन 7 और मौद्रिक नीति प्रक्रिया विनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत की गई।

मीटिंग में कौन-कौन हुए शामिल

बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने की। इस बैठक में एमपीसी के सभी सदस्य शामिल हुए। इनमें माइकल देवव्रत पात्रा, राजीव रंजन, शशांक भिड़े, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा शामिल हैं। आरबीआई पिछली लगातार तीन तिमाहियों से मुद्रास्फीति को 6 प्रतिशत से कम रखने में विफल रहा है। ऐसे में सरकार को आरबीआई की तरफ से एक औपचारिक प्रतिक्रिया चाहिए, जिसमें इसके कारण की व्याख्या हो।

क्या है आरबीआई का अधिनियम 45 JDN

आरबीआई अधिनियम की धारा 45जेडएन के अनुसार मुद्रास्फीति लक्ष्य को हासिल करने में विफल होने के बाद आरबीआई को केंद्र को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके अलावा, इसके विनियम 7 के अनुसार, एमपीसी के सचिव को नॉर्मल पॉलिसी प्रोसेस के तहत एक अलग बैठक का समय निर्धारित करना होगा (अधिनियम की धारा 45 जेडएन प्रावधानों के तहत केंद्र सरकार को भेजी जाने वाली रिपोर्ट पर चर्चा और मसौदा तैयार करने के लिए)।

Share this: