National News, Mahakaal Mandir, Girl performed Dan After Worship, Video Viral : महाकाल मंदिर परिसर में वीडियो रील बनाने को लेकर एक फिर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, गर्भगृह और मंदिर परिसर में दो युवतियों ने जलाभिषेक और डांस का वीडियो शूट किया है। इन वीडियो में बॉलीवुड सॉन्ग जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। इस पर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा- VIDEO की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है, वहां जाकर इस तरह बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे।
खराब हो रही मंदिर की छवि : पुजारी
VIDEO वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने इस तरह मंदिर में बॉलीवुड सॉन्ग्स को जोड़कर VIDEO बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे VIDEO बार-बार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे VIDEO पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है। महाकाल मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक जाकर VIDEO बना रहे हैं।
अलग-अलग अकाउंट से अपलोड किया गया है वीडियो
VIDEO सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग अकाउंट से अपलोड किया गया है। VIDEO में दो अलग-अलग युवतियां महाकाल मंदिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने और गर्भगृह में बॉलीवुड गानों पर रील्स बना रही हैं। गर्भगृह में लड़की बाबा महाकाल को जल अर्पित कर रही है। बैकग्राउंड में.. believe in this line… लाखों मिले, लेकिन कोई तुम सा न मिला…। इसी VIDEO में एक गाना… गुजर न जाएं रातें कहीं इसी तमन्ना में… बज रहा है। दूसरा VIDEO महाकाल मंदिर कैम्पस में बनाया गया है। इसमें युवती नगाड़े संग ढोल बाजे… गाने पर घूमती हुई दिख रही है। तीसरा VIDEO भी महाकाल परिसर के भीतर ही बनाया गया है। इसमें एक युवती फिल्म धूम के- मलंग-मलंग… गाने पर मंदिर की ओर मुंह कर हाथों को उठा रही है।