National News, New Delhi, Home Ministry : केंद्रीय गृह मंत्रालय (MOH) ने आल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ डॉक्टर उमर अहमद इलियासी को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत जी और इमाम दिल्ली की एक मस्जिद में मिले थे। इसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही थीं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दी थी रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जबसे इमाम उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत से मुलाकात कर उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ बताया था, उसके बाद से ही उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इसकी रिपोर्ट खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गृह मंत्रालय को दी थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक इमाम इलियासी ने सोशल मीडिया पर भी धमकी मिलने की बात कही थी। वहीं हाल ही वो PFI पर बैन का समर्थन भी कर चुके हैं। इन्हीं सब वजहों के चलते उन्हें देश और विदेश से धमकियों वाले फोन आ रहे थे।