Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

 PM मोदी ने अपने बर्थडे पर नामीबिया से आए चीतों का किया स्वागत, फिर MP के कूनो नेशनल पार्क में इस तरह छोड़ा…

 PM मोदी ने अपने बर्थडे पर नामीबिया से आए चीतों का किया स्वागत, फिर MP के कूनो नेशनल पार्क में इस तरह छोड़ा…

Share this:

National News : नामीबिया (Namibia) से लाए गए चीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क में छोड़ दिए।  पीएम मोदी ने अपने 72 वें जन्मदिन पर अफ्रीकी चीतों का पहले स्वागत किया फिर उन्हें अभयारण्य में छोड़ दिया छोड़ा। ये चीते (Cheetahs) एक विशेष मालवाहक विमान में उड़ान भरकर आज सुबह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वलियर पहुंचे। इन बिग कैट्स (चीतों) को दो हेलीकॉप्टरों से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में उनके नए घर कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में भेजा गया। दिल्ली से ग्वालियर होकर नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी ने उन्हें वहां छोड़ दिया।

PM के प्रयासों से देश में बढ़ रहा वन क्षेत्र

गौरतलब है कि वन्य जीवों (wildlife) को बचाने के मोदी सरकार (Modi government) के प्रयास रंग ला रहे हैं।  सन 2014 में भारत में संरक्षित क्षेत्र का क्षेत्रफल भारत के कुल भूभाग का 4.9 प्रतिशत था। यह अब यह बढ़कर 5.03 प्रतिशत हो गया है। वन एवं वृक्ष का क्षेत्र पिछले चार वर्षों में 16 हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ा है। भारत दुनिया के उन चंद देशों में से है, जहां वन क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है। देश में समुदायों के लिए आरक्षित क्षेत्रों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. सन 2014 में 43 कम्युनिटी रिजर्व थे जो 2019 में 100 से भी अधिक हो गए। भारत में 18 राज्यों के करीब 75 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 52 टाइगर रिजर्व हैं। बाघों की दुनिया की 75 प्रतिशत आबादी भारत में है।

Share this: