Ghulam Nabi Azad quits Congress : कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि AICC चलाने वाली मंडली ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया। आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने AICC के नेतृत्व में इच्छाशक्ति और अपनी क्षमता खो दी है।
भारी मन से यह कदम उठाने की कही बात
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वे इस कदम को भारी मन से उठा रहे हैं। सोनिया गांधी के नाम पांच पेज के पत्र में आजाद ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने आधे शताब्दी पुराने जुड़ाव को तोड़ने का फैसला किया है।” बता दें कि आजाद कांग्रेस के जी-23 के नेताओं में शामिल रहे थे। इस ग्रुप के सदस्यों ने पार्टी नेतृत्व में बदलाव को लेकर मांग उठाई थी।
लंबे समय से चल रहे थे नाराज
बता दें कि गुलाम नबी आजाद काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। जी-23 गुट के जरिए से वे कांग्रेस में लगातार कई अहम बदलाव की मांग करते रहे। गौरतलब है कि कांग्रेस को इस तरह का झटका पहली बार नहीं लगा है, इससे पहले कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया था। बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें समर्थन देकर राज्यसभा भी भेजा।
कई मौकों पर दिखा पार्टी से मतभेद
आजाद और कांग्रेस के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद सामने आते रहे थे। पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर या फिर कुछ मुद्दों पर पार्टी के स्टैंड पर भी अपने बयानों से अलग खड़े नजर आए थे। वहीं सोनिया गांधी ने उन्हें जम्मू कश्मीर में पार्टी की तरफ से चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया था। हालांकि पद दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही उन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम कयास लगाए जा रहे थे।