National News, Stout Action : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर मोदी सरकार ने मजबूत एक्शन लिया है। लगातार छापेमारी (Continuous Raid) के बाद अब गृह मंत्रालय ने 28 सितंबर को पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर 5 साल का प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है। टेरर लिंक को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि बीते दिनों ED और NIA के पहले राउंड की छापेमारी में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दूसरे राउंड की छापेमारी में 247 लोगों को अरेस्ट किया गया।
गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पीएफआई कई आपराधिक और आतंकी मामलों में शामिल रहा है जो संवैधानिक प्राधिकार का अनादर करता है। बाह्य स्रोतों से धन और वैचारिक समर्थन की वजह से यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि कॉलेज प्रोफेसर का हाथ काटना, अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों पर हमला करना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे मामलों की पुष्टि हुई है।