National news, National update, keral news, NIA : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल ट्रेन आगजनी मामले में आरोपित शाहरुख सैफी के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। वह केरल के कोझिकोड में ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगाने के मामले में आरोपित है। दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शााहरुख सैफी पर आरोप है कि उसने दो अप्रैल को अलाप्पुझा-कन्नूर इंटर-सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के कोझिकोड स्टेशन से रात लगभग 9.30 बजे रवाना होने के बाद डी-1 डिब्बे के यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। इसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी और नौ अन्य लोग झुलस गये थे। एनआईए का आरोप है कि शाहरुख सैफी ने लोगों को मारने की नीयत से बोगी में आग लगायी थी। एनआईए के मुताबिक वह अलाप्पुझा-कन्नूर इंटर-सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था। इससे पहले वह 31 मार्च को दिल्ली से केरल की यात्रा कर रहा था। वह दिल्ली से शोरनूर रेलवे जंक्शन पहुंचा था।
पम्प से पेट्रोल और रेलवे स्टेशन से लाइटर खरीदा
एनआईए ने जांच में पाया कि उसने शोरनूर में एक पम्प से पेट्रोल और रेलवे स्टेशन से लाइटर खरीदा था। चूंकि, वह अपनी जिहादी प्रवृत्ति के तहत अपने को मशहूर करना चाहता था, इसलिए भी उसने इस घटना को अंजाम दिया। वह सोशल मीडिया पर जेहादी मानसिकता वाले धर्मगुरुओं के सम्पर्क में था और वह सोशल मीडिया पर आक्रामक बयान भी दे रहा था। घटना के बाद शाहरुख सैफी रत्नागढ़ (महाराष्ट्र) भाग गया था, जहां से महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया था। शुरुआत में कोझिकोड पुलिस ने इसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। गृह मंत्रालय के निर्देश पर 17 अप्रैल को यह मामला एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया। एनआईए ने जांच के दौरान दस जगहों पर छापेमारी की और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज, साक्ष्य व गवाह के तौर पर डिजिटल डिवाइस भी बरामद किये और लोगों से पूछताछ भी की।
पुंछ में पांच स्थानों पर एनआईए की छापेमारी, कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजौरी जिले के ढांगरी गांव में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले के सिलसिले में शनिवार को जम्मू संभाग के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय परिसरों सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक डेटा और सामग्रीवाले कई डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त किया गया है। पुंछ जिले की मेंढर तहसील के गुरसाई गांव में एनआईए की टीमों ने उन स्थानों पर व्यापक तलाशी ली, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय परिसर थे। यहां छापेमारी के दौरान एनआईए ने आपत्तिजनक डेटा और सामग्री वाले जिन डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त किया है, साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनकी जांच की जा रही है।