National news, Chandigarh news, panjab news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के मोगा में बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की करीब 43 कनाल जमीन को सील कर दिया। एनआईए ने इस जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया है। लखबीर सिंह रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाला का भाई है और वह लम्बे समय से पाकिस्तान में बैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पुलिस के मुताबिक पंजाब तथा अन्य स्थानों पर कई बार खालिस्तानी नारे लिखे जाने में भी रोडे की भूमिका है। वह टेरर फंडिंग के मामलों में लिप्त है। एनआईए की टीम बुधवार को पंजाब पुलिस को साथ लेकर मोगा के गांव रोडे में पहुंची। एनआईए जब रोडे की जमीन पर बोर्ड लगाने लगी, तो निहंगों के एक जत्थे ने इसका विरोध किया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर एनआईए ने लखबीर सिंह रोडे की जमीन पर अपना बोर्ड लगाया।
National: एनआईए ने पंजाब के मोगा में भिंडरावाले के भाई की जमीन को किया सील
Share this:
Share this: