National news, Himachal Pradesh news, nitin gadkari :केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में सुचारु परिवहन के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के तहत हिमाचल प्रदेश के ऊना और कांगड़ा क्षेत्र के लिए 154.25 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं। गडकरी ने एक्स पर कहा कि हाल ही में हिमाचल प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित रहा है और इस सम्बन्ध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हिमाचल में बुनियादी ढांचे के लिए नयी स्वीकृतियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि इस मंजूरी के तहत 50.60 करोड़ रुपये की लागत से स्वां नदी पर और 103.65 करोड़ रुपये की लागत से ब्यास नदी पर पोंग बांध का निर्माण किया जायेगा।
National; नितिन गडकरी ने हिमाचल के लिए 154.25 करोड़ रुपये की योजनाओं को दी मंजूरी
Share this:
Share this: