Now Chief Election Commissioner Rajeev Kumar will be under Z category security. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो की ओर से खतरे का इनपुट मिलने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को यह सुरक्षा कवर देने का फैसला गृह मंत्रालय की ओर से किया गया है।
चुनाव आयोग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पूरे देश में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसमें सम्बन्धित व्यक्ति के आसपास 06 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं। ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है।