National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, ajmer news, Rajasthan news : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत में नारी वंदनीय है। महिलाओं को भारत में बराबरी का सम्मान है। भारत बदल रहा है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है, तो देश ने चांद पर पहुंच कर परचम फहराया है। देश में शिक्षा नीति में अपेक्षित बदलाव आनेवाले कल भारत को विश्व में सर्वोच्च मुकाम दिलवायेगा।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को अजमेर के मेयो गर्ल्स कॉलेज स्कूल के 35वें वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से बुधवार को करीब 12 बजे अजमेर पहुंचे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति ने 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को लेकर कहा कि देश में अब महिलाओं को बराबर सम्मान मिलने लगा है। उन्होंने छवि राजावत का उदाहरण देते हुए स्टूडेंट्स को समझाया।
महिलाएं ब्यूरोक्रेसी, राजनीति व मिलिट्री में भी जा रही
उन्होंने कहा कि महिलाएं ब्यूरोक्रेसी, राजनीति और मिलिट्री में भी जा रही हैं। अब जमाना बदल गया है। भारत का चंद्रयान मिशन सफल रहा। देश की शिक्षा नीति सुदृढ़ हुई है। उपराष्ट्रपति ने यहां छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनका उपराष्ट्रपति ने आनन्द लिया और प्रदर्शन को सराहा। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष इंतजाम किए थे। स्कूल के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया था। बिना चेकिंग के किसी को भी स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। समारोह में मेयो गर्ल्स स्कूल कमेटी के जोधपुर पूर्व महाराज गज सिंह ने सम्बोधित करते हुए स्कूल के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और उपराष्ट्रपति का आभार जताया। प्रिसिंपल सुप्रीत बख्शी ने भी सभा को सम्बोधित किया और स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।