Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, INDIA meeting postponed: विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के घटक दलों की 06 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित बड़ी बैठक स्थगित कर दी गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बैठक आहूत की थी। अब 17 दिसम्बर को बैठक होगी। इस बैठक के स्थगित होने को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन, सूत्रों ने बताया कि घटक दलों के कई नेताओं के इस प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद अब यह बैठक टाल दी गयी।
हेमंत सोरेन ने जताई थी असमर्थता
सूत्रों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस बैठक में नहीं आने की जानकारी दी थी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समय का हवाला देते हुए बैठक में शामिल होने में असमर्थता जतायी थी। ममता ने तो यहां तक कहा था कि उन्हें इस बैठक के बारे में कोई सूचना ही नहीं है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं डीएमके के प्रमुख एमके स्टालिन ने चक्रवाती तूफान मिचौंग से प्रभावित राज्य के क्षेत्रों का दौरा करने के कारण बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने में असमर्थता जतायी थी। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार से गठबंधन के घटक दलों के नेता नाराज हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि आईएनडीआईए को लेकर कांग्रेस गम्भीर नहीं है। इन तमाम मुद्दों को देखते हुए यह प्रस्तावित बैठक टाल दी गयी है।