National news, National update, New Delhi news, road accident, latest National Hindi news : 2022 में देश में 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 1,68,491 लोगों की मौत हो गई और 4,43,366 लोग घायल हो गए। पिछले साल की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि की बात करें तो इसमें 11.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौत की बात करें तो इसमें 9.4, जबकि घायलों में 15.3 फीसदी की बढोतरी हुई है। इस हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग है। वहीं, लापरवाही से ड्राइविंग, नशे में ड्राइव करना और ट्रैफिक के नियमों की अनदेखी भी इसका कारण है। केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में यह डाटा जारी किया है।
हेलमेट नहीं पहनना भी मौत की बड़ी वजह
रिपोर्ट के अनुसार बाइक से हादसों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई, क्योंकि वे बिना हेलमेट के थे। जबकि 35,692 लोगों की बाइक चलाते समय सड़क हादसे में मौत हुई। वहीं, बाइक पर बिना हेलमेट के पीछे बैठें 14,337 लोगों की जान गई।
बेल्ट नहीं लगाना पड़ा महंगा, 16 हजार से ज्यादा मौतें
रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से कार में बैठे हुए 16,715 लोगों की मौत हुई है। इनमें 8300 लोग कार ड्राइव कर रहे थे, जबकि 8331 लोग कार में सवार थे। सरकार का मानना है कि ऐसे सड़क हादसों से लोगों को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना होगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके। गाड़ी चलाने वालों के लिए कई तरह के एजुकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु करने की जरूरत है।