Jammu accident, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसल कर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 33 लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में 22 लोग घायल हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोडा में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवानेवालों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर साझा किये संदेश में कहा, “हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”
केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी ली
केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात कर घटना की जानकारी ली और हरसंभव मदद देने के निर्देश दिये। डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के डीसी डोडा हरविंदर सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा से घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी। मैं लगातार सम्पर्क में हूं।”