Rec foundation, education, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आरईसी फाउंडेशन ने पूर्व सैनिकों के 12,500 बच्चों की शिक्षा के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 15 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। मंगलवार को आरईसी फाउंडेशन में कॉपोर्रेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की कार्यकारी निदेशक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष के सचिव को एक चेक सौंपा। इस राशि का उपयोग पूर्व सैनिकों के 12,500 बच्चों की शिक्षा के लिए किया जायेगा।
इस मौके पर आरईसी की ओर से कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) तरुणा गुप्ता और केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के सचिव कमोडोर एचपी सिंह द्वारा नयी दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
इस मौके फाउंडेशन के ईडी-सीएसआर तरुणा गुप्ता ने कहा, “आरईसी फाउंडेशन में हम अपने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों द्वारा किये गये बलिदानों का सम्मान करने के महत्व में विश्वास करते हैं। सशस्त्र बलों में हमारा योगदान झंडा दिवस कोष उनके कल्याण और भलाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष के सचिव कमोडोर एचपी सिंह ने कहा, “हम आरईसी फाउंडेशन के समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं।” “15 करोड़ रुपये का उनका योगदान पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सहायता और कल्याण कार्यक्रम प्रदान करने के हमारे प्रयासों को महत्त्वपूर्ण रूप से बढ़ायेगा।”
आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम और एक अग्रणी एनबीएफसी है। यहां पर सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) की स्थापना सशस्त्र बलों के दिग्गजों, विधवाओं और उनके आश्रितों के साथ-साथ पैराप्लेजिक सैनिकों के पुनर्वास के लिए बनाये गये संस्थानों और संगठनों की सहायता के उद्देश्य से की गयी है।