National News, new Delhi news, Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड पिछले तीन सालों में सरकारी खजाने में 05 लाख 653 करोड़ रुपये जमा कराये हैं। यह रकम प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष टैक्स, स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क व अन्य मदों में जमा कराये गये हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस ने 1.77 लाख करोड़ चुकाये हैं। कम्पनी की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) से पहले कम्पनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी। कम्पनी की सालाना आम बैठक 28 अगस्त को होगी।
रिलायंस देश में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली कंपनी
पिछले तीन वर्षों में रिलायंस द्वारा चुकाया गया पैसा कितना अधिक है, इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि भारत सरकार के कुल बजटीय व्यय का यह 5% से भी अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष में भी रिलायंस ने 1.88 लाख रुपये का योगदान सरकारी खजाने में किया था। रिलायंस देश में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली कम्पनी बनी हुई है।
नौकरियां देने में भी रिलायंस नम्बर वन पर रही। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस ने 95,167 नयी नौकरियां सृजित कीं, इन्हें मिला कर रिलायंस में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़ कर 3.89 लाख हो गयी है। इनमें से 2.45 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ रिलायंस रिटेल का नाम देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में शामिल हो गया है। रिलायंस जियों में 95 हजार से अधिक लोग काम कर रहे हैं। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब रिलायंस ने हजारों नयी नौकरियां सृजित की हैं। यहां तक की कोविड के दौर में भी कम्पनी ने 75 हजार नयी नौकरियां निकाली थीं।