National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : साहित्य अकादमी के इस वर्ष के प्रतिष्ठित बाल साहित्य पुरस्कार गुरुवार को शाम 05 बजे तानसेन मार्ग स्थित त्रिवेणी सभागार में आयोजित हो रहे एक भव्य समारोह में प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक प्रदान करेंगे।साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात अंग्रेजी लेखक और विद्वान हरीश त्रिवेदी होंगे तथा साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा समापन वक्तव्य देंगी।
ये लेखक किए जाएंगे पुरस्कृत
बाल साहित्य पुरस्कार 2023 प्राप्त करनेवाले लेखकों में रथींद्रनाथ गोस्वामी (असमिया), श्यामलकांति दाश (बांग्ला), प्रतिमा नंदी नाजार्री (बोडो), बलवान सिंह जमोड़िया (डोगरी), सुधा मूर्ति (अंग्रेजी), रक्षाबहेन प्र. दवे (गुजराती), सूर्यनाथ सिंह (हिन्दी), विजयश्री हालाडि (कन्नड), तुकाराम रामा शेट (कोंकणी), अक्षय आनन्द ‘सन्नी’ (मैथिली), प्रिया एएस (मलयालम्), दिलीप नाङ्माथम (मणिपुरी), एकनाथ अव्हाड (मराठी), मधुसूदन बिष्ट (नेपाली), जुगल किशोर षडंगी (ओडिया), गुरमीत कड़िआलवी (पंजाबी), किरण बादल (राजस्थानी), राधावल्लभ त्रिपाठी (संस्कृत), मानसिंह माझी (संताली), ढोलन राही (सिंधी), के. उदयशंकर (तमिल), डीके चादुवुल बाबु (तेलुगु) और स्वर्गीय मतीन अचलपुरी (उर्दू)। इस वर्ष कश्मीरी में कोई पुरस्कार नहीं दिया गया है।
दस नवंबर, 2023 को पुरस्कृत बाल साहित्यकारों के साथ ‘लेखक सम्मेलन’ का आयोजन साहित्य अकादमी के प्रथम तल स्थित सभागार में होगा। इसमें पुरस्कार विजेता अपने स्वीकृति वक्तव्य तथा रचनात्मक लेखन के अनुभवों को साझा करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा करेंगी।