National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि वह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करेगी। एसकेएम ने बयान जारी कर कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में ‘कॉरपोरेट भगाओ, भाजपा को सजा दो, देश बचाओ’ अभियान शुरू करने का निर्णय किया गया है। बीते वर्षों में भाजपा सरकार ने किसानों के साथ छल किया है। ऐसे में एसकेएम ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे भाजपा के खिलाफ मतदान करें।
देश के किसानों पर तीन किसान विरोधी कानून थोपे
एसकेएम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के किसानों पर तीन किसान विरोधी कानून थोपे थे, जिसके विरोध में किसान संगठनों ने 380 दिनों तक लम्बा आन्दोलन चलाया था। इस आन्दोलन के दौरान 725 किसान शहीद हुए थे। इसके लिए केन्द्र सरकार ही जिम्मेदार है। एसकेएम ने अपने बयान में कहा कि किसान आन्दोलन शुरू होने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं के साथ तीन दौर की बातचीत की। इस वार्ता में मंत्री की भूमिका किसान विरोधी और बेहद नकारात्मक रही, जिसके कारण वार्ता विफल रही। इसलिए एसकेएम नरेन्द्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करेगी।