National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा का 370 लोकसभा सीटें जीतना श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का चुनाव चिह्न कमल लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार है। इस दौरान उन्होंने सदस्यों से अपनी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा, “हर बूथ पर पार्टी को 370 वोट बढ़ाने होंगे। 100 दिनों का जनसम्पर्क अभियान चलाना है। भाजपा के पिछले 10 साल के कामों का भी प्रचार करना होगा।” उधर, जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा हुआ है। भाजपा की 17 प्रदेशों में सरकार है। हमने राजस्थान-छत्तीसगढ़ जीता है। इस बार बंगाल में भी जीतेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सदस्यों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव अभियान को गरीब हितैषी कार्यों, देश के विकास और वैश्विक स्तर पर बढ़ी प्रतिष्ठा के इर्द-गिर्द चलायें। पार्टी के सम्मेलन की शुरुआत से पहले भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता को अब मतदान केन्द्रों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए और 2019 की तुलना में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कम से कम 370 से ज्यादा सीटें हासिल करने का टारगेट सेट करना चाहिए।
पीएम मोदी के भाषण के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि विपक्ष चुनाव के दौरान अनावश्यक और भावनात्मक मुद्दे उठायेगा, लेकिन पार्टी के सदस्यों को विकास, गरीब समर्थक नीतियों, बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और देश के मुद्दों पर बने रहना चाहिए। तावड़े ने कहा कि पार्टी 25 फरवरी से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए एक अभियान शुरू करेगी। तावड़े के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि वह लम्बे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। उन्होंने अपनी ब्रीफिंग में कहा कि यह आरोप मुक्त और विकास युक्त काल रहा है। उन्होंने कहा कि इतने लम्बे कार्यकाल के दौरान किसी पर कोई दाग न लगा हो, ऐसा कोई उदाहरण नहीं है।
पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा : नड्डा
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि बंगाल में भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी। उन्होंने कहा है कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “देश के प्रधान सेवक, जो देश के प्रशासन के कामों में पूर्णतया व्यस्त रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी उनकी प्राथमिकता है और वह पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री जी पल-पल इस बात की चिंता करते हैं।” बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गयी है। 2014 से पहले हमारी सिर्फ 05 प्रदेशों में सरकारें थीं और लम्बे समय तक हम 5-6 पर रुके हुए थे। 2014 के बाद, आज 17 प्रदेशों में एनडीए की सरकारें हैं और 12 प्रदेशों में विशुद्ध भाजपा की सरकार है। नड्डा ने कहा कि 07 दशक के भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड देखा है। हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लडऩेवाला काल देखा है। हमने आपातकाल देखा है। चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है। लेकिन, हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वह उपलब्धियों से भरा हुआ है।