National news, Kolkata news, West Bengal news : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज कोलकाता की दो लड़कियों ने आपस में मंदिर में पारम्परिक तरीके से शादी रचा ली। इन दोनों लड़कियों में एक का नाम मौसमी दत्ता है और दूसरी लड़की का नाम मौमिता मजूमदार है। दाेनों ने बीते रविवार की आधी रात भूतनाथ मंदिर में शादी रचायी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इस खबर को साझा किया। सर्वविदित है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया है।
एक महिला पहले से थी शादीशुदा
दरअसल, सोशल मीडिया के जरिये पता चला कि मौसमी दत्ता पहले से ही शादीशुदा थी और उसके 02 बच्चे भी हैं। मौसमी दत्ता ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति उसे रोज मारता-पीटता था, जिस कारण उसने अपने पति से परेशान होकर दूसरी शादी कर ली। मौसमी दत्ता ने बताया कि जब उसने अपने बच्चों के बारे में अपने जोड़े से बताया, तो वह अपनी स्वेच्छा से शादी के लिए राजी हो गयी। इसके बाद हमने शादी कर ली।
कैसे मिली थी दोनों लड़कियां ?
दोनों लड़कियों की मानें, तो दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के सम्पर्क में आयीं। दोनों में काफी बातें होने लगीं। उसके बाद उन्होंने आपस में शादी करने का फैसला किया। दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर कहा कि परिणाम जो भी हो, वह हमेशा अपने जोड़े के साथ रहेंगी। उन्होंने दावा किया कि भले ही न्यायालय समलैंगिक विवाह के प्रमाण पत्र की अनुमति नहीं देता है, लेकिन कोई भी नियम उन्हें साथ रहने से नहीं रोकता।