National news, Ahmadabad News, Gujarat news : अहमदाबाद के घाटलोदिया स्थित एक निजी विद्यालय में हिंदू छात्रों पर नमाज पढ़ने के लिए दबाव डाले जाले जाने का एक मामला प्रकाश में आने के बाद खूब हंगामा बरपा। इधर इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा तो सरकार भी चौकन्नी हुई और घटना के जांच के निर्देश दिए गए। बहरहाल, घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी एक टीचर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। आइये घटना को और नजदीक से जानें…
मामला कालोरेक्स फ्यूचर स्कूल का
शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल के अनुसार हम इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के पीछे की मानसिकता और इरादे का पता लगाने के लिए जांच करेंगे। उचित कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। घटना को लेकर राज्य सरकार ने घाटलोदिया इलाके में स्थित कालोरेक्स फ्यूचर स्कूल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है।
प्रिंसिपल की दलील, सभी धर्मों के प्रति छात्रों को किया जा रहा था जागरूक
स्कूल की प्रिंसिपल निराली दगली की इस मामले में दलील है कि त्योहारों से पहले छात्रों को विभिन्न धर्मों और धार्मिक प्रथाओं के बारे में जागरूक करना स्कूल की परंपरा है। ईद के मद्देनजर, हमने कक्षा 11 के छात्रों को त्योहार के बारे में जानकारी देने के लिए इस गतिविधि का आयोजन किया था। हम संवत्सरी और गणेश चतुर्थी सहित सभी धर्मों के त्योहारों से पहले ऐसी गतिविधियाँ करते हैं। किसी भी छात्र को नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया था। इससे इतर स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद सभी लोगों से माफ़ी मांगी है।